श्याम तुमसे है मोहब्बत तुम्हीं मेरी ज़िन्दगी

श्याम तुमसे है मोहब्बत तुम्हीं मेरी ज़िन्दगी

श्याम तुमसे है मोहब्बत, तुम्हीं मेरी ज़िन्दगी,
हर जनम में सेवा देना, यही अर्जी मेरी।।

बस तेरी रहमत मिले, कुछ और ना मांगूं प्रभु,
एक तुमसे हैं उम्मीदें, और ना जानूं प्रभु,
तेरी ही कृपा से बाबा, होठों पर है हँसी,
हर जनम में सेवा देना, यही अर्जी मेरी।।

जब जनम लूं श्याम बाबा, बस तेरा परिवार हो,
ना मैं मांगूं झूठी दौलत, प्रेम और सत्कार हो,
तेरा प्यार हो, तेरा ही गुणगान हो, तुझसे हो मेरी दिल लगी,
हर जनम में सेवा देना, यही अर्जी मेरी।।

मेरा हर अरमान पूरा करते हो तुम चाव से,
मुझको भव से पार किया है तुमने अपनी नाव से,
सोनी ये अरमान मेरा, दिल में हो सूरत तेरी,
हर जनम में सेवा देना, यही अर्जी मेरी।।


ऐसा भजन जिसे सुनते ही आपको भी हो जाएगी श्याम से मोहब्बत Shyam Tumse Hai Mohabbat | Akansha Mittal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

BHAJAN - Shyam Tumse Hai Mohabbat
Singer - AKANKSHA MITTAL
MUSIC - DEVENDER DEV
ARTIST - AKANKSHA MITTAL,MANJEET , PRIYA SHARMA
SPECIAL THANKS - TILAKDHARI & PARTY, HISAR 9812053660
WRITER - RAKESH SONI

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post