श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो लिरिक्स
Saroj Jangir
श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो लिरिक्स
श्री राम से मेरा भी रिश्ता, हनुमान तुम्हारे जैसा हो, हनुमान तुम्हारे जैसा हो, हनुमान तुम्हारे जैसा हो, श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
तुम गर्व से सबको कहते हो, तुम सियाराम के सेवक हो, गर इसको कहें अभिमान तो, फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो, श्री राम से मेरा भी रिश्ता, हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
दिन रात जपु सुबह शाम जपूं, मैं आठों पहर प्रभु राम जपूं, मेरे भी लबो पे रघुवर का, गुणगान तुम्हारे जैसा हो,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
श्री राम से मेरा भी रिश्ता, हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
तुम जिनके मन में रहते हो, उन्हें मेरे मन की कह देना, सोनू का भी प्रभु चरणों में, स्थान तुम्हारे जैसा हो, श्री राम से मेरा भी रिश्ता, हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो, हनुमान तुम्हारे जैसा हो, हनुमान तुम्हारे जैसा हो, श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
RISHTA | Hanuman Jyanti 2023 | श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो | Deep Agrawal
Song: Rishta Singer: Deep Agrawal Music: Ashish Dadhich Lyricist: Aaditya Modi (Sonu) Video: Ashish Pareek Category: Hindi Devotional (Hanuman Bhajan)
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।