तू टेढो तेरी टेढ़ी रे नज़रिया लिरिक्स Tu Tedho Teri Tedhi Re Najariya
तू टेढो तेरी टेढ़ी रे नज़रिया,
गोकुल तेरो टेढ़ो,
वृन्दावन तेरो टेढ़ो,
टेढ़ी रे तेरी मथुरा नगरिया।
मुकुट तेरो टेढो,
लकुट तेरी टेढ़ी,
टेढ़ी रे श्याम तेरे,
मुख की मुरलिया।
भैया तेरो टेढो बाबा तेरो टेढो,
टेढ़ी रे श्याम तेरी यसुदा मैया।
गोपी सब टेढ़ी ग्वाल सब टेढ़े,
टेढ़ी रे तेरे प्रेम की डगरिया।
भक्त सब टेढ़े भक्तानी सब टेढ़ी,
सीधी रे श्याम राधा गुजरिया।
Tu Tedo Teri Tedi रे नजरिया || Shree Devkinandan Thakur Ji !! New Krishna Song #Bhaktigeet
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।