नचा मैं नचा पा के घुंघरू द्वारे तेरेभजन

नचा मैं नचा पा के घुंघरू द्वारे तेरेभजन

 
नचा मैं नचा पा के घुंघरू द्वारे तेरेभजन

सोहणे जोगियां, तेरी याद अंदर,
तन~मन मेरा लीरो~लीर होया,
रही आप दी वी न होश मैनू,
ऐसा दिल मेरा दिलगीर होया॥

पा के घुंघरू, नचा मैं दर तेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया,
किन्ने मंदिरे खुल गए वाल मेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे,
तेरे बाझों किहड़ा कम बिगाड़े, सवारूं मेरे,
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे॥

दिन दा न चैन, न ही रात दा भी होश ऐ,
बस तैनूं मिलने दा, दिल विच जोश ऐ,
लावां तेरी ही गुफा दे वल फेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
पा के घुंघरू, नचा मैं दर तेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया,
किन्ने मंदिरे खुल गए वाल मेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे,
तेरे बाझों किहड़ा कम बिगाड़े, सवारूं मेरे,
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे॥

रफ्ता~जिगूं पागल फकर कहंदा, कोई दीवाना,
हालत मेरी देख के मैनूं कहंदा, कोई मस्ताना,
तेरे कदमां च ला ले ने डेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
पा के घुंघरू, नचा मैं दर तेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया,
किन्ने मंदिरे खुल गए वाल मेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे,
तेरे बाझों किहड़ा कम बिगाड़े, सवारूं मेरे,
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे॥

दिल वाली सांझ, झूठे जग नालों तोड़ लाई,
सच दी प्रीत बाबा, तेरे नाल जोड़ लाई,
हो गए मन वाले दूर हनेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
पा के घुंघरू, नचा मैं दर तेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया,
किन्ने मंदिरे खुल गए वाल मेरे,
बाबा जी, मैं फकीर हो गया।
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे,
तेरे बाझों किहड़ा कम बिगाड़े, सवारूं मेरे,
नचा मैं~नचा, पा के घुंघरू द्वारे तेरे॥



NACHA MAIN NACHA , DAWARE TERE | SUKHA RAM SAROA | LATEST BABA BALAKNATH BHAJANS(86) | MUSE MUSIC.

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post