भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा
भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
वो हारे का सहारा,
सलोना, प्यारा-प्यारा,
गरीबों का गुज़ारा,
चलाने वाला वो,
संभालेगा वो ही आके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
वो बांहों में झुलाए,
या चरणी लगाए,
हंसाए या रुलाए,
के चाहे जो भी हो,
वो जाने जिस तरह राखे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
हमारा यहां क्या है,
उसी का तो दिया है,
दयालु दरिया है,
उसी का दिल तो,
पड़े हैं हम शरण याके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
मिलेंगे बिछड़े भी,
कटेंगे झगड़े भी,
बसेंगे उजड़े भी,
बसाएगा भी वो,
फिक्र ‘लहरी’ करें काहे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
जो होगा देखा जाएगा।।
वो हारे का सहारा,
सलोना, प्यारा-प्यारा,
गरीबों का गुज़ारा,
चलाने वाला वो,
संभालेगा वो ही आके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
वो बांहों में झुलाए,
या चरणी लगाए,
हंसाए या रुलाए,
के चाहे जो भी हो,
वो जाने जिस तरह राखे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
हमारा यहां क्या है,
उसी का तो दिया है,
दयालु दरिया है,
उसी का दिल तो,
पड़े हैं हम शरण याके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
मिलेंगे बिछड़े भी,
कटेंगे झगड़े भी,
बसेंगे उजड़े भी,
बसाएगा भी वो,
फिक्र ‘लहरी’ करें काहे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
भरोसे हम तो बाबा के ।। BHAROSE HUM TO BABA KE ।। BY UMA LAHARI ।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Uma Lahari
Lyrics : C S Sharma Lahari
Music : Bawa Gulzar Sahni
Makeup Artist : Mushkan Bhatt
Video : Shyam Creations
Mix and Mastered - Dev basak debu
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
