पानी केरा बुदबुदा अस मानस की जात हिंदी मीनिंग Pani Kera Budbuda Meaning

पानी केरा बुदबुदा अस मानस की जात हिंदी मीनिंग Pani Kera Budbuda Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth

पानी केरा बुदबुदा, अस मानस की जात।
देखत ही छुप जाएगा है, ज्यों सारा परभात।
 
Pani Kera Budbuda As Manas Ki Jat,
Dekhat Hi Chhup Gayega Hai, Jyo Sara Parbhat.
 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

मानव जीवन की अल्पता और क्षणभंगुरता के विषय पर कबीर साहेब के विचार हैं की यह संसार बहुत ही अल्प है। जैसे सूर्योदय के समय तारे स्वतः ही छिप जाते हैं। वैसे ही एक रोज काल सभी को बहुत ही शीघ्र अपना शिकार बना लेते हैं। संत कबीर दास जी का यह दोहा मानव जीवन की नश्वरता को व्यक्त करता है। वह कहते हैं कि मानव जीवन पानी के बुलबुदे की तरह है, जो क्षणभंगुर है। जैसे पानी के बुलबुदे का अस्तित्व कुछ ही क्षणों तक रहता है, वैसे ही मानव जीवन भी कुछ ही क्षणों का है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url