जहां भी देखूं आये नजर लिरिक्स Jaha Bhi Dekhu Aaye Najar Bhajan
जहां भी देखूं आये नजर,
बस वो ही डमरू वाला,
ओ बस गया रोम रोम में मेरे,
देव ये भोलाभाला,
देव ये भोलाभाला,
देव ये भोलाभाला
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला।
अर्धचंद्र सोहे मस्तक पर,
जटा गंग की धारा,
माथे पे त्रिपुंड बिराजे,
रूप लगे आति प्यारा,
तन पे भस्म लगाके बैठा,
शम्भू देव निराला,
ये मेरा डमरू वाला,
ये मेरा डमरू वाला।
राम के ध्यान में मगन है शंकर,
डम डम डमरू बाजे,
त्रिलोकी के नाथ का,
सारे जग में डंका बाजे,
तीन लोक का मालिक है ये,
हर संकट हरने वाला
ये मेरा डमरू वाला,
ये मेरा डमरू वाला।
दानी ओर दातार ये ऐसा,
कभी ना खाली मोड़े,
आस करे भगतों की पूरी,
ये कभी आस न तोड़े,
ओर कहीं फिर क्यों जाऊं मैं,
ये प्रीत निभाने वाला,
ये मेरा डमरू वाला,
ये मेरा डमरू वाला।
"शिव महिमा" का यह भजन भगवान शिव की अपार महिमा और उनके भक्तों के प्रति उनकी असीम दया को प्रकट करता है। इसमें भगवान शिव के रूप, उनके आभूषण, और उनके दिव्य गुणों का वर्णन किया गया है। भजन में भगवान शिव के माथे पर अर्धचंद्र, जटाओं से बहती गंगा की धारा और त्रिपुंड की रेखाएं उनकी शक्ति और तपस्या का प्रतीक हैं। शिव का डमरू, जो ब्रह्मांड में गूंजता है, उनके सम्पूर्ण संसार पर प्रभुत्व का सूचक है।
Mera Damru Wala Official Video - Anuradha Paudwal | Shiv Bhajan | Savan Special 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mera Damru Wala
Singer: Anuradha Paudwal
Lyrics: Sandeep Agarwal
Music: Bijender Chauhan,
Music Label: Pristine Dawn
Singer: Anuradha Paudwal
Lyrics: Sandeep Agarwal
Music: Bijender Chauhan,
Music Label: Pristine Dawn
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |