तू दवा दे हमें या ज़हरबात सुन लो ये भजन

तू दवा दे हमें या ज़हरबात सुन लो ये श्याम भजन


तू दवा दे हमें या ज़हर,
बात सुन लो ये श्याम मगर,
हम तेरे आसरे,
ऐ मेरे साँवरे,
छोड़ देना ना बीच डगर,
तू दवा दे हमें या ज़हर।

चाहे काँटे ही काँटे मिले,
चाहे पाँव हमारे छीले,
कुछ नहीं हमको ग़म,
जब तेरे साथ हम,
चाहे कितनी भी मुश्किल मिले,
सर पे हाथ है तेरा अगर,
हमको मंज़ूर है हर डगर,
हम तेरे आसरे,
ऐ मेरे साँवरे,
छोड़ देना ना बीच डगर,
तू दवा दे हमें या ज़हर।

जो भी तूने दिया साँवरे,
वो ही मैंने लिया साँवरे,
मेरा कुछ भी नहीं,
तेरी कृपा से ही,
मैं तो अब तक जिया साँवरे,
करना इतनी तू और मेहर,
रखना मुझ पे तू अपनी नज़र,
हम तेरे आसरे,
ऐ मेरे साँवरे,
छोड़ देना ना बीच डगर,
तू दवा दे हमें या ज़हर।

तेरे चरणों में है ज़िंदगी,
करनी है अब तेरी बंदगी,
चाहे सुख दे या ग़म,
अब तेरी शरण हम,
तेरे हाथ में अपनी ख़ुशी,
अब तो ले चल हमें तू जिधर,
तेरे हाथों में जीवन सफ़र,
हम तेरे आसरे,
ऐ मेरे साँवरे,
छोड़ देना ना बीच डगर,
तू दवा दे हमें या ज़हर।

तू दवा दे हमें या ज़हर,
बात सुन लो श्याम,
हम तेरे आसरे,
ऐ मेरे साँवरे,
छोड़ देना ना बीच डगर,
तू दवा दे हमें या ज़हर।



बात सुन लो श्याम { Beautiful Khatu Shyam Bhajan 2019 } Vishal Sanwariya - Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 
Song - Baat Sun Lo Shyam
Singer - Vishal Sanwariya ( 09996794042 , 7419196271 )
Music - Aakash deep Sharma ( bunty ) 9810209579,8851716842
Lyrics - Anil Sharma
Copyright - Saawariya
 
भक्त श्याम सांवरे पर पूर्ण आस्रित रहता है, दवा दें या जहर, बीच डगर न छोड़ने की प्रार्थना करता है। कांटों भरी राह, पांव छिलने पर भी गम न होता जब सर पर हाथ रहता है। जो दिया वह लिया, कृपा से ही जिया, और मेहर बनाए रखने को बेचैन रहता है। चरणों में जिंदगी समर्पित कर दी, सुख गम में शरणागत हो गया, हाथों में जीवन सफर सौंप दिया।

हे सांवरे श्याम बाबा, तुम दया के सागर हो जो भक्तों को कभी बीच राह न छोड़ते, कांटों को फूल बना देते हो। वृंदावन के गोविंद, तुम्हारी नजर से मुश्किलें मिट जाती हैं, जहर को अमृत कर देते हो। चरणों की बंदगी में जीवन धन्य होता है, हर फरियाद सुनकर हाथ थाम लेते हो। तुम्हारी महिमा गाते हैं, हे माधव, तुम्हीं शरण के सच्चे सहारे हो। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post