द्वार दया का खोल जरा खाटू वाले
द्वार दया का खोल जरा खाटू वाले
द्वार दया का खोल ज़रा, खाटू वाले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
तीन बाण तरकश में निशानी,
लखदातार, शीश के दानी,
मोरछड़ी की महिमा निराली, खाटू वाले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
नाव भंवर में, दूर किनारा,
कोई ना सुनता, सबको पुकारा,
दे दो सहारा बाबा, आन बनो रखवाले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
पागल मन और अंखियां प्यासी,
अर्जी लगाए 'किशन ब्रजवासी',
जैसे भी है बाबा, दास तेरे अपना ले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
बिना कहे तू मन की जाने,
फिर भी आए बाबा तुझको सुनाने,
जैसे भी है बाबा, दास तेरे अपना ले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
तीन बाण तरकश में निशानी,
लखदातार, शीश के दानी,
मोरछड़ी की महिमा निराली, खाटू वाले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
नाव भंवर में, दूर किनारा,
कोई ना सुनता, सबको पुकारा,
दे दो सहारा बाबा, आन बनो रखवाले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
पागल मन और अंखियां प्यासी,
अर्जी लगाए 'किशन ब्रजवासी',
जैसे भी है बाबा, दास तेरे अपना ले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
बिना कहे तू मन की जाने,
फिर भी आए बाबा तुझको सुनाने,
जैसे भी है बाबा, दास तेरे अपना ले,
लखदातार, पालनहार, श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे,
श्याम हारे के सहारे,
तेरे बिन किसे पुकारे।।
खोल ज़रा, खोल ज़रा।।
Surbhi Chaturvedi इस आवाज पर माँ सरस्वती विराजमान है ~ जिसने भी सुना बार बार सुना ~ Naresh Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan :- Bansi bajaye Gayo Shyam Naina Milaike
भजन गायक :- Surbhi Chaturvedi
Music :- Naresh Musical Group Delhi
कॉपीराइट :- Live Bhakti Sangeet
Song Bhajan Betiyan
Heart Touching Shyam Bhajan
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
