आजा श्यामा बांसुरी बजान वालेया नंदलाला
आजा श्यामा बांसुरी बजान वालेया नंदलाला
नंदलाला मेरे गोपाला,
आजा श्यामा, बांसुरी बजान वालेया।।
पिता ने प्रह्लाद को पहाड़ों से फेंका,
सच्चे प्रेम ने उसे फिर से जगा दिया,
फूलों वाली सेज पर बिछान वालेया नंदलाला,
नंदलाला मेरे गोपाला,
आजा श्यामा, बांसुरी बजान वालेया।।
द्रौपदी ने सभा में पुकार लगाई,
द्वारका में बैठे सब बातें सुन आई,
साड़ियों के ढेर लगाने वालेया नंदलाला,
नंदलाला मेरे गोपाला,
आजा श्यामा, बांसुरी बजान वालेया।।
मिलने को तेरा यार सुदामा आया था,
तूने भी श्यामा झोपड़ी को महल बनाया था,
यारों से यारी निभाने वालेया नंदलाला,
नंदलाला मेरे गोपाला,
आजा श्यामा, बांसुरी बजान वालेया।।
रथ को चलाने वाला रथबान था तू,
हमें भी तो चाहिए वैसा भगवान तू,
सारथी का रूप निभाने वालेया नंदलाला,
नंदलाला मेरे गोपाला,
आजा श्यामा, बांसुरी बजान वालेया।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भक्त का मन अपने आराध्य कृष्ण के प्रति गहरे प्रेम, श्रद्धा और विश्वास से भर जाता है। वह अपने जीवन की हर कठिनाई, हर संकट और हर अकेलेपन में कृष्ण को पुकारता है, क्योंकि उसे विश्वास है कि जैसे कृष्ण ने प्रह्लाद, द्रौपदी, सुदामा और अर्जुन के जीवन में आकर उन्हें सहारा दिया, वैसे ही वे आज भी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। भक्त के लिए कृष्ण केवल एक देवता नहीं, बल्कि सच्चे मित्र, रक्षक और मार्गदर्शक हैं, जिनकी उपस्थिति जीवन को सुरक्षा, प्रेम और आनंद से भर देती है। यह भाव भक्त को आश्वस्त करता है कि सच्ची भक्ति और समर्पण के साथ पुकारने पर कृष्ण अवश्य आते हैं, और अपने भक्त की नैया पार लगाते हैं।
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
