बंसी वाले कारे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स

बंसी वाले कारे कृष्ण कन्हैया Bansi Ware Kare Krishn Kanhaiya

बंसी वाले कारे कृष्ण कन्हैया,
तेरी मैं दीवानी हो गई,
भूली सुध बुध सांवरे बिहारी,
भूली सुध बुध साँवरे बिहारी,
तेरी मैं दीवानी हो गई,
बंशी वारे कारे कृष्ण कन्हैया,
तेरी मैं दीवानी हो गई।

मधुरम मधुरम माधव मधुरम,
मधुरम मधुरम ओ माधव मधुरम,
अधरामृत हरी मधुरम,
अधरामृत हरी मधुरम,
हाये अदाएं मधुरम मधुरम,
हाये अदाएं मधुरम मधुरम,
चंचल चितवन मधुरम,
बंशी वारे कारे कृष्ण कन्हैया,
तेरी मैं दीवानी हो गई।

नन्द के दुलारे कान्हा,
यशोमति प्यारे श्याम,
छलिया बिहारी हम,
हो गए तुम्हारे श्याम,
हारी हारी मैं तो गिरवर धारी,
हारी हारी मैं तो गिरवर धारी,
बंशी वारे कारे कृष्ण कन्हैया,
तेरी मैं दीवानी हो गई।

एक सहारा तू ही सहारा,
एक सहारा तू ही सहारा,
प्रीतम प्यारा प्यारा,
प्रीतम प्यारा प्यारा,
लहरी करुं गुणगान मैं तेरा,
लहरी करुं गुणगान मैं तेरा,
मिल जाये धाम तुम्हारा,
बंशी वारे कारे कृष्ण कन्हैया,
तेरी मैं दीवानी हो गई।

बंशी वाले कारे कृष्ण कन्हैयां,
तेरी मैं दीवानी हो गई,
भूली सुध बुध साँवरे बिहारी,
भूली सुध बुध सांवरे बिहारी,
तेरी मैं दीवानी हो गई,
बंशी वारे कारे कृष्ण कन्हैया,
तेरी मैं दीवानी हो गई।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)


बंसी वाले काले कृष्ण कन्हैया - श्याम भजन- गायक- उमा लहरी । Bansi Waale Kaale | 2016 full HD

Bansi Ware Kare Krishna Kanhaiya,
Teri Main Diwani Ho Gayi,
Bhuli Sudh Budh Sanware Bihari,
Teri Main Diwani Ho Gayi
Next Post Previous Post