खाटू की गलियों में मन खो जाता है

खाटू की गलियों में मन खो जाता है

खाटू की गलियों में मन खो जाता है,
तुझसे नज़र हटे ना, मेरी मन में आता है,
नज़रों से तू कैसा जादू चलता है,
तुझसे नज़र हटे ना, मेरी मन में आता है।।

जितना है प्यारा, कितना सलोना,
तेरा जैसा तो दूजा न होना,
देखा तुझे तो पागल हुआ मैं,
नज़रें मिली तो घायल हुआ मैं,
लुट जाता है दिल, तू जब मुस्काता है,
तुझसे नज़र हटे ना, मेरी मन में आता है।।

तुझसे दो बातें करनी मैं चाहूं,
दिल सुन्न हो जाता, कुछ कह न पाऊं,
दिल में आता, तुझको ले आऊं,
घर पर बिठाकर सुख-दुख सुनाऊं,
मान ले बात मेरी, क्यों तड़पता है,
तुझसे नज़र हटे ना, मेरी मन में आता है।।

दीपक दीवाना जब से हुआ है,
तेरे लिए ही पल-पल जिया है,
भक्तों को भी है तेरी खुमारी,
जो कहे तुझसे, वह बलिहारी,
शुक्र तेरा, तू हमको खाटू बुलाता है,
तुझसे नज़र हटे ना, मेरी मन में आता है।।


Beautiful Khatu Shyam Bhajan #खाटू की गलियों में मन खो जाता है #Full Hd #Deepak Soni Sardarshahar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Beautiful Khatu Shyam Bhajan खाटू की गलियों में मन खो जाता है Full Hd Deepak Soni Sardarshahar 
Song - खाटू की गलियों में मन खो जाता है
Singer - Deepak Soni Sardarshahar 
Writer - Pramod Chokhani

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post