मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो
मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो
मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
सूरत तुम्हारी देखकर, सलोनी सांवरी,
सुनकर तुम्हारी बांसुरी, मैं हो गई बावली,
माखन चुराने वाले, दिल चुराया ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
माथे मुकुट, गल माल, कटी में काछनी सोहे,
कानों में कुंडल झूम के, मन मेरे को मोहे,
इस चंद्रमा के रूप से लुभाया ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
अपनी यशोदा मात की सौगंध है तुमको,
यमुना नदी के तीर पर तुम न मिलो हमको,
इस बांसुरी की तान पे बिलखाया ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
ऐसी तुम्हारी बांसुरी ने मोहनी डारी,
चंद्र सखी की विनती तुम सुन लो बनवारी,
दर्शन देने में सांवरे अब देर ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
सूरत तुम्हारी देखकर, सलोनी सांवरी,
सुनकर तुम्हारी बांसुरी, मैं हो गई बावली,
माखन चुराने वाले, दिल चुराया ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
माथे मुकुट, गल माल, कटी में काछनी सोहे,
कानों में कुंडल झूम के, मन मेरे को मोहे,
इस चंद्रमा के रूप से लुभाया ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
अपनी यशोदा मात की सौगंध है तुमको,
यमुना नदी के तीर पर तुम न मिलो हमको,
इस बांसुरी की तान पे बिलखाया ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
ऐसी तुम्हारी बांसुरी ने मोहनी डारी,
चंद्र सखी की विनती तुम सुन लो बनवारी,
दर्शन देने में सांवरे अब देर ना करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो,
जादू भरी बांसुरी बजाया ना करो।।
Mohan Humare Madhuvan Mein - LIVE Version
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
A divine musical journey in the the soul-touching voice of Shradhey Gaurav Krishna Goswamiji. This enchanting bhajan will surely transport your soul to Shri Dham Vrindavan for the next 11 minutes! Be enlightened!
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
