जरा जल्दी से आजा सांवरिया
जरा जल्दी से आजा सांवरिया
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।।
जैसे मीरा ने सब कुछ भुलाया,
प्रभु चरणों में ध्यान लगाया,
मोहन मुझ पर भी डालो नजरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया।।
तुमने राधा से प्रीत लगाई,
उसके बंधन में बंध गए कन्हाई,
राधा सुनती थी प्यारी बसुरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया।।
तुमने मधुबन में रास रचाया,
संग ग्वालों के माखन चुराया,
सारी पागल थी गोकुल नगरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया।।
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।।
जैसे मीरा ने सब कुछ भुलाया,
प्रभु चरणों में ध्यान लगाया,
मोहन मुझ पर भी डालो नजरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया।।
तुमने राधा से प्रीत लगाई,
उसके बंधन में बंध गए कन्हाई,
राधा सुनती थी प्यारी बसुरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया।।
तुमने मधुबन में रास रचाया,
संग ग्वालों के माखन चुराया,
सारी पागल थी गोकुल नगरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
ज़रा जल्दी से आजा सांवरिया।।
दिल में बस जाये ऐसा कृष्ण भजन - जरा जल्दी से आना सांवरिया|Jara Jaldi Se Aana Sanwariya|Preeti Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album \Song :- जरा जल्दी से आना सांवरिया | Jara Jaldi Se Aana Sanwariya
► Singer :- Preeti Sharma
► Lyrics :- Keshav Gurjar
► DOP :- Samir Ilahi
► Production :- Inder Rawat
► Music :- Sher Singh
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
