माया हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे
माया हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...
माया माया माया,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
कमा-कमा के मैंने माया जोड़ी,
भर दी बैंक की तिजोरी,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
कोठी, बंगला, महल बनाए,
बनवा दी ऊँची हवेली,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
एक रोटी मैंने गाय की बनाई,
वो भी छोटी-छोटी,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
एक रोटी मैंने कुत्ते को दी,
वो भी सबसे छोटी,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
धर्मराज का आया बुलावा,
पीछे-पीछे चल दी,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
धर्मराज जब लेखा मांगे,
क्या करनी कर आई?
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
ना की मैंने साधु सेवा,
ना ही किए पुण्य दान,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
एक बार मौका देना प्रभु जी,
जीवन सफल बनाऊं,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
नाम जपूं, करूं संतों की सेवा,
हाथों से करूं पुण्य दान,
हरि जी मैं तो माया में फंस गई रे...।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मानव जीवन में माया का आकर्षण अत्यंत गहरा और प्रभावशाली होता है। सांसारिक संपत्ति, धन, भोग-विलास और भौतिक सुख-सुविधाएँ धीरे-धीरे व्यक्ति को अपने मोहजाल में बाँध लेती हैं। यह माया इतनी आकर्षक होती है कि मनुष्य जीवन की सच्ची दिशा, अपने कर्तव्य और आत्मिक विकास को भूलकर केवल संग्रह, भोग और स्वार्थ में उलझ जाता है। समय के साथ यह मोह और भी गहरा होता जाता है, और व्यक्ति अपने भीतर की करुणा, दया तथा सेवा-भावना से दूर होता चला जाता है। जीवन के अंतिम क्षणों में जब आत्मा को अपने कर्मों का लेखा-जोखा देना पड़ता है, तब यह अनुभूति होती है कि सारा जीवन तो केवल माया के पीछे भागते हुए ही बीत गया।
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
