सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।
श्याम, तू माखन खाएगा,
माखन बन मटकी में मैं घुस जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
श्याम, तू बंसी बजाएगा,
मुरली बन तेरे मुख पर लग जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
जब मुकुट तू सिर पर लगाएगा,
मोरपंख बन के सिर पर सज जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
श्याम, तू गायें चराएगा,
गऊ बन कर वृंदावन जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
श्याम, तू माखन खाएगा,
माखन बन मटकी में मैं घुस जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
श्याम, तू बंसी बजाएगा,
मुरली बन तेरे मुख पर लग जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
जब मुकुट तू सिर पर लगाएगा,
मोरपंख बन के सिर पर सज जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
श्याम, तू गायें चराएगा,
गऊ बन कर वृंदावन जाऊंगी,
सांवरे तेरे रंग में मैं रंग जाऊंगी।।
Saware Tere Rang Main Me Rang Jaugi - New Krishna Song - Ramdhan Gujjar #Bhakti Bhajan Kirtan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Saware Tere Rang Main Me Rang Jaugi
Singer - Ramdhan Gujjar
Location - Ambey Studio Delhi
Copyright - Shubham Audio Video
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
