जीवन की डोर तुमसे बांधी है सांवरे
जीवन की डोर तुमसे बांधी है सांवरे
जीवन की डोर तुमसे बांधी है सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
तेरी ही याद में हम दिन-रात जल रहे हैं,
जग की है आश टूटी, गिर-गिर के चल रहे हैं,
अब तो मुझे बना ले तेरा दास सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
ढूंढा गली-गली, भटका डगर-डगर में,
दिल हो गया दीवाना मोहन तेरे नगर में,
पागल बना हूं तेरा, मेरे यार सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
तेरे सिवा नहीं है, मेरा दूसरा सहारा,
आ जा रे मीत, आ मिल, सबको है तुमने तारा,
कर दो कृपा की मुझ पर एक कोर सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
दर पे मैं आया तेरे, चरणों में अपने रखना,
मैं तो हूं पतित पापी, करुणा की दृष्टि रखना,
ले लो शरण में मुझको एक बार सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
तेरी ही याद में हम दिन-रात जल रहे हैं,
जग की है आश टूटी, गिर-गिर के चल रहे हैं,
अब तो मुझे बना ले तेरा दास सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
ढूंढा गली-गली, भटका डगर-डगर में,
दिल हो गया दीवाना मोहन तेरे नगर में,
पागल बना हूं तेरा, मेरे यार सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
तेरे सिवा नहीं है, मेरा दूसरा सहारा,
आ जा रे मीत, आ मिल, सबको है तुमने तारा,
कर दो कृपा की मुझ पर एक कोर सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
दर पे मैं आया तेरे, चरणों में अपने रखना,
मैं तो हूं पतित पापी, करुणा की दृष्टि रखना,
ले लो शरण में मुझको एक बार सांवरे,
दर्शन की भीख दे दो, नैना हैं बावरे।।।
Jeevan Ki Dor Tumse Bandhi Hai Saware By Dhanvantri Das | जीवन की डोर तुमसे बांधी है सांवरे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Dhanvantri Das
Music : Bijendra Chauhan
Song : Jeevan Ki Dor Tumse Bandhi Hai Saware/जीवन की डोर तुमसे बांधी है सांवरे
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
