आ जाओ सरकार दिल ने पुकारा है

आ जाओ सरकार दिल ने पुकारा है

आ जाओ सरकार, दिल ने पुकारा है,
हारे ये नैनों के तार, ओझल नज़ारा है।

फ़ितरत ज़माने की बड़ी ही बेग़रज़ है,
कोई नहीं याद, तू ही हमारा है।
आ जाओ सरकार, दिल ने पुकारा है।।

जाऊँ किस डगर पे, मुझे नसीहत तो दीजिए,
छाया है अंधकार, करना उजाला है।
आ जाओ सरकार, दिल ने पुकारा है।।

रहमत की अपनी थोड़ी वसीयत तो कीजिए,
कहलाते दातार, भरा भंडारा है।
आ जाओ सरकार, दिल ने पुकारा है।।

‘निर्मल’ की रूह से तो पूछ करके देखिए,
दूजा मिले न सार, श्याम ही गवारा है।
आ जाओ सरकार, दिल ने पुकारा है।।


Aa Jao Sarkar Dil Ne Pukara Hai - New Khatu Shyam Bhajan - Sanjay Mittal (Kolkata) #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

➤Album :- Avtaar
➤Song :- Aa Jao Sarkar Dil Ne Pukara Hai
➤Singer :- Sanjay Mittal
➤Music :- Dipankar Saha
➤Writer :- Nirmal Jhunjhunwala
➤ Label :- Vianet Media

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post