सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना

सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना

सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना,
या जीवन में बिहारी जी से प्यार कितना।।

कभी आता रहा, कभी जाता रहा,
यही चौरासी के चक्र तू खाता रहा,
किया जीवन में बिहारी जी से प्यार कितना,
सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना।।

मोह लालच में तेरी जवानी गई,
तेरा बचपन गया और जवानी गई,
किया दान और पुण्य बता दे कितना,
सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना।।

तेरे जीवन में घाटा घाटा रहा,
मुझ सिर पर गुनाहों का छाता रहा,
बिन्नू नगद कमाया उधार कितना,
सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना।।


सच बता दे बिहारी जी से प्यार कितना || इस भजन को सुनकर आपको पता चल जायेग ।बिहारी जी से कितना प्यार है

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

☛Song: sACH bTA DE BIHARI JI SE 
☛VOICE : VINOD SHARMA
☛LYRICS: VINOD SHARMA
☛ MUSIC: UMASERIES MUSIC & FILMS

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post