जीना किसको कहते है ये बन्दे ये साई से सीख
जीना किसको कहते है ये बन्दे ये साई से सीख
कंधे पे झोला, हाथ में कासा, घर-घर मांगे भीख,
जीना किसको कहते हैं, ऐ बन्दे, ये साईं से सीख।।।
श्रद्धा और सबुरी का, नित पाठ पढ़ाए सबको,
सब धर्मों का एक ही मालिक, ये बताए सबको,
अल्लाह, ईसा, राम एक हैं, गाए उनके गीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
उनका ही बस लाचारों के दुःख-दर्दों से नाता,
आँसू पोंछे, गले लगाकर, खुशियाँ ही खुशियाँ बाँटे,
दीन-दुखी की सेवा करता, बनके सच्चा मीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
अंधियारे जीवन में भर दे, खुशियों का उजियारा,
बनके मसीहा दोड़े आए, जब जिसने भी पुकारा,
जिसपे नज़र कृपा की डाले, होए उसी की जीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
अपनी धुन में मगन, न चिंता, न दुनिया की परवाह,
मस्त फ़कीर कहे जिसे, वह है शाहों का शहंशाह,
दास दे संदेश सभी को, कर मालिक से प्रीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
जीना किसको कहते हैं, ऐ बन्दे, ये साईं से सीख।।।
श्रद्धा और सबुरी का, नित पाठ पढ़ाए सबको,
सब धर्मों का एक ही मालिक, ये बताए सबको,
अल्लाह, ईसा, राम एक हैं, गाए उनके गीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
उनका ही बस लाचारों के दुःख-दर्दों से नाता,
आँसू पोंछे, गले लगाकर, खुशियाँ ही खुशियाँ बाँटे,
दीन-दुखी की सेवा करता, बनके सच्चा मीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
अंधियारे जीवन में भर दे, खुशियों का उजियारा,
बनके मसीहा दोड़े आए, जब जिसने भी पुकारा,
जिसपे नज़र कृपा की डाले, होए उसी की जीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
अपनी धुन में मगन, न चिंता, न दुनिया की परवाह,
मस्त फ़कीर कहे जिसे, वह है शाहों का शहंशाह,
दास दे संदेश सभी को, कर मालिक से प्रीत,
बन्दे, ये साईं से सीख।।।
साईं बाबा के हिट भजन : श्रद्धा और सबुरी || केशव शर्मा || Sai Baba Hit Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साईं बाबा का जीवन सादगी, सेवा और दया का प्रतीक था। वे कंधे पर झोला और हाथ में कासा लेकर शिरडी के घर-घर भिक्षा माँगते थे। बाबा के पास अद्भुत शक्तियाँ थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा फकीरी और विनम्रता का रास्ता चुना। वे रोज़ाना पाँच घरों से भिक्षा माँगते, जो भी मिलता, उसी में संतुष्ट रहते और कभी स्वाद या भोग की इच्छा नहीं रखते थे। भिक्षा में मिले भोजन को वे सब जीवों—चिड़िया, कुत्ते, बिल्ली, गरीब—सबके साथ बाँटते थे, किसी को भी खाली नहीं लौटाते थे।
Song : Shardha Aur Saburi Ka
Singer - Keshav Sharma 9818339236
Lyrics - Anil Sharma
Music - KS & JS
Label - Chanda Cassettes
Singer - Keshav Sharma 9818339236
Lyrics - Anil Sharma
Music - KS & JS
Label - Chanda Cassettes
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
