सांवरो खींचे डोर हरियालो महीनो
सांवरो खींचे डोर हरियालो महीनो
रिमझिम पड़े फुहार,
सतरंगी झूला पे सजावाँ,
खूब कराँ मनुहार।।
हरियालो महीनो,
नाचे यो मन मोर,
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
हरियालो महीनो।।
हरियाली छाई बाबा,
हिवड़ो लुभावै,
परचम तेरो बाबा,
आकाशाँ लहरावै,
झरमर झरमर बरसे,
पुरवाई झकझोर,
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
हरियालो महीनो।।
सुध-बुध मेरी,
मेरो बाबो ही राखे,
घर में खुशी की जाणे,
बाँसुरिया बाजे,
चेतो डगमग डोले,
दिखे यो चितचोर,
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
हरियालो महीनो।।
जनम जनम री लागे,
प्रीत पुरानी,
तेरो नाम मीठो घणो,
जियां गुड़ धाणी,
लहरी ओल्यूं आवे,
हिवड़े उठे हिलोर,
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
हरियालो महीनो,
नाचे यो मन मोर,
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
मिलने खातर देखो,
सांवरो खींचे डोर।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच जब प्रकृति हरियाली का चादर ओढ़ लेती है, तब भक्त का मन अपने स्वामी के प्रेम में रंग जाता है। यह मौसम केवल बरसात का नहीं, बल्कि आत्मा की उस तड़प का प्रतीक है जो अपने प्रिय की एक झलक पाने को बेताब रहती है। मन सतरंगी झूले सा डोलता है, और हर धड़कन उस स्वामी के प्रति प्रेम और समर्पण की मनुहार करती है। प्रकृति का यह रंग-बिरंगा उत्सव भक्त के हृदय में एक अनोखी उमंग जगा देता है, मानो हर बूंद, हर पवन का झोंका उसे अपने प्रिय के और करीब ले जाता हो। यह समय ऐसा है जब भक्त का मन मोर-सा नाच उठता है, और वह अपने स्वामी की उस डोर को महसूस करता है जो उसे प्रेम के रंग में बांधे रखती है।
Title: Sawariyo Kheeche Dor
Singer: Smita Ganuwala +91-9028417845
Lyrics: C.S. Lahari, Jaipur
Music: Sandeep Zade
Studio: Madhurika
Video: Tarun Creations +91-9999809684
Category: Shyam Bhajan
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
