खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए,
दिल मेरा श्याम का ग़ुलाम होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
सामने मकान के ही श्याम दरबार हो,
हर पल श्याम का ही बस दीदार हो,
चरणों में श्याम के ही ध्यान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
श्याम दरबार को रोज़ सजाऊँ मैं,
फूलों से सजाऊँ और इत्र लगाऊँ मैं,
होठों पर श्याम गुणगान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
जब चाहिए मुखड़ा मैं श्याम का निहार लूँ,
छत से मैं अपनी उसको पुकार लूँ,
उस पे ये दिल क़ुर्बान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
श्याम की बग़ीची में घूमूँ संग श्याम के,
हर बात दिल की मैं कहूँ घनश्याम से,
रोज़ नित नया पगलाई होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
सनी कहे, दिल मेरा श्याम पे निहार हो,
खाटू में जन्म मेरा बस हर बार हो,
‘शर्मा’ का पूरा अरमान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
दिल मेरा श्याम का ग़ुलाम होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
सामने मकान के ही श्याम दरबार हो,
हर पल श्याम का ही बस दीदार हो,
चरणों में श्याम के ही ध्यान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
श्याम दरबार को रोज़ सजाऊँ मैं,
फूलों से सजाऊँ और इत्र लगाऊँ मैं,
होठों पर श्याम गुणगान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
जब चाहिए मुखड़ा मैं श्याम का निहार लूँ,
छत से मैं अपनी उसको पुकार लूँ,
उस पे ये दिल क़ुर्बान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
श्याम की बग़ीची में घूमूँ संग श्याम के,
हर बात दिल की मैं कहूँ घनश्याम से,
रोज़ नित नया पगलाई होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
सनी कहे, दिल मेरा श्याम पे निहार हो,
खाटू में जन्म मेरा बस हर बार हो,
‘शर्मा’ का पूरा अरमान होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।।
खाटू में मकान होना चाहिए - Khatu Shyam Superhit Bhajan 2019 - Sunny Dhawan - Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album - Khatu Me Makaan Hona Chahiye
► Song - Khatu Me Makaan Hona Chahiye
► Singer - Sunny Dhawan
► Music - Raju Chauhan
► Lyrics - Anil Sharma
➤ Label - Vianet Media
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
