तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है
तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है
तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
ज़माने की चाल घट बड़ी बेतुकी है,
जिधर देखता हूं मैं, उधर सब दुखी है,
गिर के दुखों में भी मैं क्यों सुखी हूं,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
चेहरों पे चेहरे सभी ने लगाए,
चोटें गहरों से ज़्यादा अपनों से खाए,
मुझे किससे कैसा शिकवा-गिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
अकेला समझ कर सताया जहां ने,
कदम-कदम पर मुझको रुलाया जहां ने,
कैसे हँसी का ये कमल फिर खिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
डूब गई नैया कहती थी दुनिया,
पतन की उम्मीदों में रहती थी दुनिया,
नैया को कैसे किनारा मिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
अंदर घना था, न दिखती थीं राहें,
तूने संभाला मुझको फैला के बाहें,
नैनों को संजू कैसे उजाला मिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
ज़माने की चाल घट बड़ी बेतुकी है,
जिधर देखता हूं मैं, उधर सब दुखी है,
गिर के दुखों में भी मैं क्यों सुखी हूं,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
चेहरों पे चेहरे सभी ने लगाए,
चोटें गहरों से ज़्यादा अपनों से खाए,
मुझे किससे कैसा शिकवा-गिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
अकेला समझ कर सताया जहां ने,
कदम-कदम पर मुझको रुलाया जहां ने,
कैसे हँसी का ये कमल फिर खिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
डूब गई नैया कहती थी दुनिया,
पतन की उम्मीदों में रहती थी दुनिया,
नैया को कैसे किनारा मिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
अंदर घना था, न दिखती थीं राहें,
तूने संभाला मुझको फैला के बाहें,
नैनों को संजू कैसे उजाला मिला है,
ये मैं जानता हूं या तू जानता है।।
इस भजन को आप बार बार सुनेंगे -Mai janta hu ya tu janta hai Sanju Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
