सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री

सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री

सांवरिया के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
गिरधर के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री।।

कोई कहे गोकुल का, कोई मथुरा का,
कोई कहे द्वारिका नाथ, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री।।

कोई कहे यशोदा का, कोई देवकी का,
कोई कहे देवकी का लाल, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री।।

कोई कहे राधा का, कोई रुक्मण का,
कोई कहे गोपियों का नाथ, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री।।

कोई कहे कमली वाला, कोई मुरली वाला,
कोई कहे बंसी वाला श्याम, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री।।

कोई कहे करमा का, कोई मीरा का,
ओ थारा नरसी करे पुकार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार, मैं कैसे लिखूं उनको पत्री।।


सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री | Krishna Bhajan | Sheela Kalson (With Lyrics)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

■ Title ▹ Sanvariya Ke Naam Hazar Mai Kaise Likhun Unko Patri
■ Artist ▹Priyanka
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Editing ▹ KV Sain

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post