जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए
जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए
जितना राधा रोई,
रोई कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
यार की हालत देखी,
उसकी हालत पे रोया,
यार के आगे अपनी,
शानो-शौकत पे रोया,
ऐसे तड़पा तड़पे शमा,
परवाने के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
पांव के छाले देखे,
तो दुख के मारे रोया,
पांव धोने के खातिर,
खुशी के मारे रोया,
आंसू थे भरपाई,
अब तो जीने के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
उसके आने से रोया,
उसके जाने से रोया,
हो के गदगद चावल के,
दाने-दाने पे रोया,
बनवारी वो रोया,
बस याराना के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
जितना राधा रोई,
रोई कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
रोई कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
यार की हालत देखी,
उसकी हालत पे रोया,
यार के आगे अपनी,
शानो-शौकत पे रोया,
ऐसे तड़पा तड़पे शमा,
परवाने के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
पांव के छाले देखे,
तो दुख के मारे रोया,
पांव धोने के खातिर,
खुशी के मारे रोया,
आंसू थे भरपाई,
अब तो जीने के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
उसके आने से रोया,
उसके जाने से रोया,
हो के गदगद चावल के,
दाने-दाने पे रोया,
बनवारी वो रोया,
बस याराना के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
बोला वो हो मतवाला,
यार मेरा मुरली वाला।।
जितना राधा रोई,
रोई कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया,
रोया है सुदामा के लिए।।
जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए | कन्हैया उतना रोया रोया है सुदामा के लिए |Mukesh Bagda | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
