इस जीवन को तुमने संवारा एहसान मुझपे तेरा
इस जीवन को तुमने संवारा एहसान मुझपे तेरा
इस जीवन को तुमने संवारा,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
मेरा साया बनकर मेरे,
साथ हमेशा चलता है,
तेरी किरपा से बाबा,
परिवार मेरा ये पलता है,
तेरा मेरा रिश्ता देखो,
लगता ये काफी गहरा है,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
वो दिन कैसे भूलूं सब,
मेरी हंसी उड़ाया करते थे,
ताना दे देकर सांवरिया,
मुझे रुलाया करते थे,
पर जबसे तू मुझको मिला है,
खुशियों का घर में पहरा है,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
तेरे एहसानों को बाबा,
भूल कभी ना पाऊंगा,
‘शिवम’ इतने कर्ज़ हैं तेरे,
कैसे मोल चुकाऊंगा,
गर्व से कहता हूं दुनिया को,
शीश के दानी तू मेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
इस जीवन को तुमने संवारा,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
मेरा साया बनकर मेरे,
साथ हमेशा चलता है,
तेरी किरपा से बाबा,
परिवार मेरा ये पलता है,
तेरा मेरा रिश्ता देखो,
लगता ये काफी गहरा है,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
वो दिन कैसे भूलूं सब,
मेरी हंसी उड़ाया करते थे,
ताना दे देकर सांवरिया,
मुझे रुलाया करते थे,
पर जबसे तू मुझको मिला है,
खुशियों का घर में पहरा है,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
तेरे एहसानों को बाबा,
भूल कभी ना पाऊंगा,
‘शिवम’ इतने कर्ज़ हैं तेरे,
कैसे मोल चुकाऊंगा,
गर्व से कहता हूं दुनिया को,
शीश के दानी तू मेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
इस जीवन को तुमने संवारा,
एहसान मुझपे तेरा है,
एहसान मुझपे तेरा है।।
इस जीवन को तुमने संवारा | Shyam Bhajan with Lyrics by Mehul Sharma (Full HD Video)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Is Jeevan Ko Tumne Sanwaara
Singer: Mehul Sharma - 7891904185
Music: Binny Narang
Lyricist: Shivam Pansari
Video: Sumit Sanwariya
Special Thanks : Gopal Sharma "Haare"
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
