मेरे लाल दयाल तू आजा दुखियां दे
मेरे लाल दयाल तू आजा दुखियां दे
मेरे लाल दयाल तू आजा, दुखियों के दर्द मिटा जा,
संगत पुकार रही है तुझको, दाता! आ जा।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
मेरे लाल दयाल तू आजा, दुखियों के दर्द मिटा जा।
सबकी फरियाद सुनते हैं, मेरे बावा लाल जी।
खाली झोली भर देते हैं, मेरे दीन दयाल जी।
तेरे दर के हम हैं भिखारी,
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी, मेरे योगीराज जी।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
कण-कण में वास है तेरा, मेरे सतगुरु प्यारे।
अपने भक्तों को, दाता! तू दर पर बुला लेता है।
तेरे पास दया का सागर है, मेरी भर दे खाली गागर।
तू तो है दुनिया का तारक।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
मैं तेरे दर की सिफ़तें करता, दाता! सुनी हैं बहुत बार।
दीन दयाल! तू करता है मेरी आशाएँ पूरी।
तेरे नाम की ज्योत जलाऊँ, बस तेरा नाम ही ध्याऊँ,
तेरी ही आरती मैं गाऊँ।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
संगत पुकार रही है तुझको, दाता! आ जा।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
मेरे लाल दयाल तू आजा, दुखियों के दर्द मिटा जा।
सबकी फरियाद सुनते हैं, मेरे बावा लाल जी।
खाली झोली भर देते हैं, मेरे दीन दयाल जी।
तेरे दर के हम हैं भिखारी,
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी, मेरे योगीराज जी।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
कण-कण में वास है तेरा, मेरे सतगुरु प्यारे।
अपने भक्तों को, दाता! तू दर पर बुला लेता है।
तेरे पास दया का सागर है, मेरी भर दे खाली गागर।
तू तो है दुनिया का तारक।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
मैं तेरे दर की सिफ़तें करता, दाता! सुनी हैं बहुत बार।
दीन दयाल! तू करता है मेरी आशाएँ पूरी।
तेरे नाम की ज्योत जलाऊँ, बस तेरा नाम ही ध्याऊँ,
तेरी ही आरती मैं गाऊँ।
तेरे हाथ में चाबी है, ओ दाता! सारे संसार की।
Sangat Pukaar Di || Gaurav Chatrath || Latest Bawa Lal Ji Bhajan || Sonu Bhagat | Gourav Punj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
