कमली वाले कमल नैन मोहन
कमली वाले कमल नैन मोहन
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं,
रात-दिन उनके ही गीत गाऊं,
मेरे होठन में वो बस गए हैं।।
मोहन की हुई मैं दीवानी,
मेरे जीवन की बदली कहानी,
जागते-सोते उनको ही देखूं,
मेरे सपनों में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
सांवरे के लिए ही सजूं मैं,
सांसों में श्याम को ही भजूं मैं,
उनके होके हुई रसभरी मैं,
मेरे जीवन में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
सांवरे की हुई सांवरी मैं,
लोग कहते हैं हुई बावरी मैं,
प्रीत नंदलाल से है पुरानी,
मेरे सुमिरन में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
मैंने गोपाल को चित्त में धारा,
‘भुल्लन त्यागी’ लगे वो ही प्यारा,
कृपा कर दीनी करुणानिधि ने,
मेरे तन-मन में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं,
रात-दिन उनके ही गीत गाऊं,
मेरे होठन में वो बस गए हैं।।
मेरे नैनन में वो बस गए हैं,
रात-दिन उनके ही गीत गाऊं,
मेरे होठन में वो बस गए हैं।।
मोहन की हुई मैं दीवानी,
मेरे जीवन की बदली कहानी,
जागते-सोते उनको ही देखूं,
मेरे सपनों में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
सांवरे के लिए ही सजूं मैं,
सांसों में श्याम को ही भजूं मैं,
उनके होके हुई रसभरी मैं,
मेरे जीवन में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
सांवरे की हुई सांवरी मैं,
लोग कहते हैं हुई बावरी मैं,
प्रीत नंदलाल से है पुरानी,
मेरे सुमिरन में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
मैंने गोपाल को चित्त में धारा,
‘भुल्लन त्यागी’ लगे वो ही प्यारा,
कृपा कर दीनी करुणानिधि ने,
मेरे तन-मन में वो बस गए हैं,
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं।।
कमली वाले कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए हैं,
रात-दिन उनके ही गीत गाऊं,
मेरे होठन में वो बस गए हैं।।
Kamli Wale Kamal Nain Mohan | कमली वाले कमल नैन मोहन | Krishna Bhajan | Sunita Singh| Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Kamli Wale Kamal Nain Mohan
Singer: Sunita Singh- 9996230687
Lyricist: Bhoolan Tyagi
Music: Jayant Dubey
Blessings: Mata-Pita Evam Gurujan
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
