ये हमने सुना है तू भगवन भक्तो को उबारा

ये हमने सुना है तू भगवन भक्तो को उधारा करता

ये हमने सुना है तू भगवान,
भक्तों को उबारा करता।
मझधार में अटके लोगों को,
उस पार उतारा करता।।

कई जन्मों से मैं भटक रहा,
इस जन्म-मरण के बंधन में,
जब बारी मेरी आई तो,
क्यों मुझसे किनारा करता है।।

भटकों को राह बताता है,
अटकों को पार लगाता है,
तू बांह पकड़ता है जो इस,
जीवन से हारा करता।।


ये हमने सुना है तू भगवन भक्तों को उधारा करता है।by rajendra prasad soni,aaradhana,bhakti bhajan,

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्वर-राजेंद्र प्रसाद सोनी
गीतकार -राजेन्द्र प्रसाद सोनी
संगीतकार-राजेन्द्र प्रसाद सोनी
ये हमने सुना है तूँ भगवन।
भक्तो को उधारा करता है।।

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post