श्याम नचूंगी बराबर तेरे के बंसी लू लवा ले घुंघरू

श्याम नचूंगी बराबर तेरे के बंसी लू लवा ले घुंघरू

श्याम नचूंगी बराबर तेरे,
के बंसी लू लवा ले घुंघरू।

श्याम मेरा है, काले नैनों वाला,
काले नैनों वाले ने ऐसा जादू डाला,
मैं तो हो गई तेरी, के ले ले संग फेरे,
श्याम नचूंगी बराबर तेरे।।

बंसी की धुन सुन, हो गई दिवानी,
हो गई दिवानी, मैं तो हो गई मस्तानी,
मस्त तू भी हो जा, के ले ले संग फेरे,
श्याम नचूंगी बराबर तेरे।।

नींद न आए मुझे, चैन न आए,
जाने कैसे कैसे मैंने रोग लगाए,
वैद बन के आजा, के ले ले संग फेरे,
श्याम नचूंगी बराबर तेरे।।

प्यार तेरे नाल, मैं भी शामा पा लिया,
तेरे लिए सारा जग मैंने ठुकरा दिया,
मैं तो हो गई तेरी, के ले ले संग फेरे,
श्याम नचूंगी बराबर तेरे।।


शाम नचाँगी बराबर तेरे भजन सुन के नाचने को मन कर जाए with lyrics in description box 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

जब प्रेम अपने चरम पर पहुँचता है, तो वह साधक के जीवन का केंद्र बिंदु बन जाता है। हृदय में जब किसी के प्रति पूर्ण समर्पण और आकर्षण का भाव जागता है, तो व्यक्ति अपने अस्तित्व की सीमाएँ भूल जाता है। वह हर क्षण अपने प्रिय के साथ एकाकार होने की इच्छा में डूबा रहता है। यह प्रेम केवल भावनाओं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि जीवन के हर कार्य, हर विचार और हर अनुभूति में झलकने लगता है। उस अवस्था में साधक को संसार के अन्य आकर्षण और बंधन अर्थहीन प्रतीत होते हैं, और उसका मन केवल अपने प्रिय के साथ जीवन-यात्रा में संग चलने की कामना करता है।

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post