कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी।।
तरस-तरस के बरस रहे हैं व्याकुल नैना मेरे,
घट-घट में वसने वाले को ढूंढूं शाम सवेरे,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
चादर मैली मेरी श्यामा, कैसे सामने जाऊं,
पाप की गठरी सिर पर लेकर कैसे श्याम रिझाऊं,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
नैन तीर से श्यामा प्यारी, घायल हृदय हमारा,
घायल की गति घायल जाने, कोई न बने सहारा,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
तुम करुणा के सागर हो, मैं हूं दास तुम्हारा,
श्याम-सुनील का मिलन करवा दो, तर जाए बेचारा,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
ले ले श्याम शरण में,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी।।
तरस-तरस के बरस रहे हैं व्याकुल नैना मेरे,
घट-घट में वसने वाले को ढूंढूं शाम सवेरे,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
चादर मैली मेरी श्यामा, कैसे सामने जाऊं,
पाप की गठरी सिर पर लेकर कैसे श्याम रिझाऊं,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
नैन तीर से श्यामा प्यारी, घायल हृदय हमारा,
घायल की गति घायल जाने, कोई न बने सहारा,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
तुम करुणा के सागर हो, मैं हूं दास तुम्हारा,
श्याम-सुनील का मिलन करवा दो, तर जाए बेचारा,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
ले ले श्याम शरण में।।
Kar Do Sifarish Mere Shyama - कर दो सिफारिश मेरे श्यामा - Krishna Song - Kumar Giriraj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
⇨Album Name: Mehfil Shyam Ki
⇨Singer - Kumar Giriraj
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
⇨Singer - Kumar Giriraj
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
