जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए
जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए
भक्तों की आंख से आंसू,
गिरते न देख ये पाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए,
सांसों का क्या है भरोसा,
कल आए या न आए,
लेकिन जो इनको बुलाए,
विश्वास है आए,
ओ विश्वास है आए।।
कलयुग का सच्चा दर है,
परचा हर कदम कदम पे,
इस श्याम ने भर दी देखो,
खुशियां कितनी आंगन में,
जब श्याम कृपा हो जाए,
पतझड़ में सावन आए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।
घनश्याम दयालु इतने,
साया बन साथ निभाते,
ये हैं तो हम जिंदा हैं ना,
न होते तो मर जाते,
जिनको है श्याम सहारा,
बोलो कैसे गिर जाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।
हर दर्द इन्हें प्रेमी का,
अपना सा कमल लगता है,
प्रेमी के खातिर क्या ये,
बाबा कर न सकता है,
जो श्याम पे होता निर्भर,
वो कभी न धोखा खाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।
भक्तों की आंख से आंसू,
गिरते न देख ये पाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए,
सांसों का क्या है भरोसा,
कल आए या न आए,
लेकिन जो इनको बुलाए,
विश्वास है आए,
ओ विश्वास है आए।।
गिरते न देख ये पाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए,
सांसों का क्या है भरोसा,
कल आए या न आए,
लेकिन जो इनको बुलाए,
विश्वास है आए,
ओ विश्वास है आए।।
कलयुग का सच्चा दर है,
परचा हर कदम कदम पे,
इस श्याम ने भर दी देखो,
खुशियां कितनी आंगन में,
जब श्याम कृपा हो जाए,
पतझड़ में सावन आए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।
घनश्याम दयालु इतने,
साया बन साथ निभाते,
ये हैं तो हम जिंदा हैं ना,
न होते तो मर जाते,
जिनको है श्याम सहारा,
बोलो कैसे गिर जाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।
हर दर्द इन्हें प्रेमी का,
अपना सा कमल लगता है,
प्रेमी के खातिर क्या ये,
बाबा कर न सकता है,
जो श्याम पे होता निर्भर,
वो कभी न धोखा खाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।
भक्तों की आंख से आंसू,
गिरते न देख ये पाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए,
सांसों का क्या है भरोसा,
कल आए या न आए,
लेकिन जो इनको बुलाए,
विश्वास है आए,
ओ विश्वास है आए।।
श्याम जिताये | Shyam Jitaye | Sanjay Mittal | Shyam Baba Bhajan | Sanjay Mittal New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
