मशविरा मेरा है ये इनकार मत करना
मशविरा मेरा है ये इनकार मत करना
मशविरा मेरा है, ये इनकार मत करना,
नाशवान दुनिया से ज़्यादा प्यार मत करना।।
आँख खोल कर देखो, वक़्त जा रहा है जो,
लौट के न आएगा, इंतज़ार मत करना।।
वादा करके आया है, आके सब भुलाया है,
जो ख़ता कर दिया है, तू बार-बार मत करना।।
तुझको तेरी करनी पे बद्दुआ क्यों कोई दे,
जान कर कभी ऐसा व्यवहार मत करना।।
तू भी याद उनको रख, जो ख़्याल तेरा रखता है,
इतने पवित्र रिश्ते को तार-तार मत करना।।
वो प्रकट वहीं होते भक्त की पुकार सुनकर,
आना पड़े खंभे में, लाचार मत करना।।
मन में तू बुराई का सोच भी नहीं लाना,
सबका धन हमहि को हो, ये विचार मत लाना।।
नाशवान दुनिया से ज़्यादा प्यार मत करना।।
आँख खोल कर देखो, वक़्त जा रहा है जो,
लौट के न आएगा, इंतज़ार मत करना।।
वादा करके आया है, आके सब भुलाया है,
जो ख़ता कर दिया है, तू बार-बार मत करना।।
तुझको तेरी करनी पे बद्दुआ क्यों कोई दे,
जान कर कभी ऐसा व्यवहार मत करना।।
तू भी याद उनको रख, जो ख़्याल तेरा रखता है,
इतने पवित्र रिश्ते को तार-तार मत करना।।
वो प्रकट वहीं होते भक्त की पुकार सुनकर,
आना पड़े खंभे में, लाचार मत करना।।
मन में तू बुराई का सोच भी नहीं लाना,
सबका धन हमहि को हो, ये विचार मत लाना।।
मशवीरा मेरा है ये इनकार मत करना।फणीभूषण चौधरी।Fanibhushan choudhary,Singer Rupesh Choudhary
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
