बहुत बड़ा दरबार तेरो बहुत बड़ा दरबार चाकर

बहुत बड़ा दरबार तेरो बहुत बड़ा दरबार चाकर

बहुत बड़ा दरबार तेरो, बहुत बड़ा दरबार
चाकर रख लो राधा रानी, तेरा बहुत बड़ा दरबार।।

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण, दिशाओं में राज तेरा
युगों युगों से चलती आई, तेरी ही सरकार
चाकर रख लो राधा रानी, तेरा बहुत बड़ा दरबार।।

तीन लोक चौदह भुवनों में, फैला कारोबार तेरा
बड़े बड़े राजा महराजा, तेरे आगे सब लाचार
चाकर रख लो राधा रानी, तेरा बहुत बड़ा दरबार।।

ना मैं माँगूँ धन दौलत, मैं तो माँगूँ प्यार तेरा
रहे बरसता हम पर प्यारी, तेरा अमृत प्यार
चाकर रख लो राधा रानी, तेरा बहुत बड़ा दरबार।।

छोड़ के इस दुनिया के झंझट, आई हूँ दरबार तेरे
नजर कृपा की हम पर श्यामा, कर दो एक बार
चाकर रख लो राधा रानी, तेरा बहुत बड़ा दरबार।।



𝐒𝐚𝐰𝐚𝐚𝐫𝐚 𝐍𝐚𝐜𝐡𝐚𝐢 𝐉𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐀𝐞 - 𝐑𝐮𝐛𝐞𝐞𝐧𝐚 𝐍𝐚𝐫𝐚, 𝐒𝐨𝐧𝐮 𝐒𝐚𝐠𝐚𝐫 ,𝐆𝐚𝐠𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐝𝐡𝐮 𝐥𝐥 𝐋𝐚𝐭𝐞𝐬𝐭 𝐊𝐫𝐢𝐬𝐡𝐧𝐚 𝐁𝐡𝐚𝐣𝐚𝐧 2025 𝐥𝐥

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्त की कोई त्रासदी या समस्या बड़ी नहीं होती जब वह उस दिव्य शक्ति के दरबार में शरण लेता है, जिसका प्रेम अमृत की तरह भक्त के जीवन में बरसता रहता है। भजन की यह भावना बहुत सरल और गहरी है कि भौतिक धन-दौलत की अपेक्षा प्रेम और कृपा कहीं अधिक मूल्यवान हैं। भक्त अपनी इच्छाओं को छोड़ कर केवल उस दिव्य प्रेम की कामना करता है, जो जीवन में स्थिरता, शांति और आनन्द लाता है।

जीवन की जटिलताओं और झंझटों से मुक्ति पाने के लिए उस दरबार की कृपा अत्यंत आवश्यक है। दरबार वह स्थान है जहाँ भक्त के सारे दुख दूर होते हैं और उसे अपार शांति मिलती है। यह प्रार्थना परमात्मा के प्रति पूर्ण समर्पण और विश्वास की अभिव्यक्ति है, जो जीवन के हर पहलू को देखभाल करता है।
 
⇒ Singer Name: Arjun Bhaiya ji
⇒Copyright: Total Aastha
⇒Vendor: A2z Music Media.
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post