डमरू बजाके बाबा देदो दर्शन जी
डमरू बजाके बाबा देदो दर्शन जी
डमरू बजाके बाबा देदो दर्शन जी,हे पशुपति तुझे ढूंढें मेरा नयन जी,
जगत के पालनहारा व्याकुल मेरा मन जी,
हे पशुपति तुझे ढूंढें मेरा नयन जी।
दर दर से ठोकर खाऊ कोई ना सहारा,
तेरे सिवा बाबा अब होता गुज़ारा,
सारा जग से पावन तेरा चरन जी ,
हे पशुपति तुझे ढूंढें मेरा नयन जी।
तन मन धन सब तुझपे है वारा,
सारे जग में ना कोई तुमसे प्यारा,
हे कैलाशी भोले आया हूँ शरण जी,
हे भोलेबाबा तुमको ढूँढे मेरा नयन जी।
ना कुछ लेके आया ना कुछ लेके जाऊ,
तेरे बिना भोलेबाबा मैं ना रह पाऊँ,
करके तेरी भक्ति रहूँ मैं मगन जी,
हे भोलेबाबा तुझे ढूंढे मेरा नयन जी।
भोले बाबा का सुपरहिट भजन ज़रूर सुने ~ Damru Bajake Dedo Darshan ~With Lyrics
शिव जी हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं। उन्हें त्रिदेवों में से एक माना जाता है, जिनमें ब्रह्मा, विष्णु और शिव शामिल हैं। शिव जी को देवताओं के देवमहादेव भी कहा जाता है। वे भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि नामों से भी जाने जाते हैं। शिव जी को सृष्टि के संहारक और पुनर्जन्म के देवता के रूप में माना जाता है। उन्हें नंदी के रूप में बैल का वाहन माना जाता है और वे गंगा नदी को अपने सिर पर धारण करते हैं। शिव जी को भक्ति और ज्ञान का देवता भी माना जाता है। शिव जी की पूजा पूरे भारत में की जाती है। उनके भक्त उन्हें भोलेनाथ और आशुतोष के नाम से पुकारते हैं। शिव जी को भक्ति के लिए सबसे सरल देवता माना जाता है।