वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश भजन
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश भजन
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
तन के मैल से पुतला बनाया,
सत से उसमें साँस जगाया,
जान ज़रा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बनके गजानन गणपति जागे,
रूप निराला, उनका अनोखा भेष,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
तन के मैल से पुतला बनाया,
सत से उसमें साँस जगाया,
जान ज़रा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बनके गजानन गणपति जागे,
रूप निराला, उनका अनोखा भेष,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
माता है तू जिसकी, पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश।।
दिन की शुरुआत कीजिये Anuradha Paudwal की गणेश वंदना से | Ganesh Vandana by ANURADHA PAUDWAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
