मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश भजन

मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश भजन

मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
मैं मनावा, मैं मनावा,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरन से जग वालों,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।

किस लाड़ली ने तोहे,
जनम है दीन्हा,
किसने दियो उपदेश,
ओ लाला,
किसने दियो उपदेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरन से जग वालों,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।

मात गौरा ने लाला,
जनम है दीन्हा,
दियो उपदेश महेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरन से जग वालों,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।

चंदन चौकी पे,
आन विराजो,
काटो सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरन से जग वालों,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।

गणपति सिमरा,
नवनिधि पावे,
कट जाए सभी क्लेश,
ओ लाला,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरन से जग वालों,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।

मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
मैं मनावा, मैं मनावा,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरन से जग वालों,
कट जाए सभी क्लेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।


Main Manva Tera Ladla Ganesh || मैं मनावा तेरा लाडला गणेश || Monu Sharma || Bhakti Darshan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post