आनंद का नहीं ठिकाना मेरे बाबा के दरबार में
आनंद का नहीं ठिकाना मेरे बाबा के दरबार में
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
कोए नाचे, कोए गावै,
कोए पेट पिलण्या आवै स,
आवण की दरखास लगावै,
कोए अपणी अर्जी लावै स,
कोए गोद भराक जावै,
कोए बैठा स इंतजार में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
मेंहदीपुर के बालाजी तूं,
सच्चा स न्यारी हो,
मेंहदीपुर के बालाजी,
तन्नै जाणे दुनिया सारी हो,
जिसपे दया हो तुम्हारी,
वो कोना रह हार में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
प्रेतराज और भैरव बाबा,
सबके संकट काटं स,
जो कोए उसके दर पै,
आज्या सबके साटे साटं स,
यो सबके दुख ने काटै,
जो कोए आगया इसकी आड़ में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
कह मुरारी दर तेरे की सब तं,
न्यारी माया स,
दया धर्म जिसके मन में,
उस पै तेरी छाया स,
तूं घाटे के महां आया या,
धूम मची संसार में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
मेरे बाबा के दरबार में।
कोए नाचे, कोए गावै,
कोए पेट पिलण्या आवै स,
आवण की दरखास लगावै,
कोए अपणी अर्जी लावै स,
कोए गोद भराक जावै,
कोए बैठा स इंतजार में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
मेंहदीपुर के बालाजी तूं,
सच्चा स न्यारी हो,
मेंहदीपुर के बालाजी,
तन्नै जाणे दुनिया सारी हो,
जिसपे दया हो तुम्हारी,
वो कोना रह हार में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
प्रेतराज और भैरव बाबा,
सबके संकट काटं स,
जो कोए उसके दर पै,
आज्या सबके साटे साटं स,
यो सबके दुख ने काटै,
जो कोए आगया इसकी आड़ में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
कह मुरारी दर तेरे की सब तं,
न्यारी माया स,
दया धर्म जिसके मन में,
उस पै तेरी छाया स,
तूं घाटे के महां आया या,
धूम मची संसार में,
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
आनंद का नहीं ठिकाना,
मेरे बाबा के दरबार में।
Anand Ka Nahi Thikana | Narender Kaushik Hit Balaji Bhajan | Mehandipur Balaji | 2017 Latest Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
