बालाजी दीवाना तेरा बावला सा हो गया भजन

बालाजी दीवाना तेरा बावला सा हो गया भजन

बालाजी दीवाना तेरा,
बावला सा हो गया।

तेरे प्यार में बन गया जोगी,
ला धुणा होया नाम का रोगी,
तन की सुख लकड़ी हो गई,
मैं सावला सा हो गया,
बालाजी दीवाना तेरा,
बावला सा हो गया।

तेरे नाम बिन कुछ ना भाए,
कई कई दिन हो जाएँ रोटी खाए,
पर बालाजी तुम ना आए,
मैं रावला सा हो गया,
बालाजी दीवाना तेरा,
बावला सा हो गया।

बनाया चुरमा देशी घी में,
मन हो राजी जब तूं जीमे,
दस किलो की लाया पीपी,
आँवला सा हो गया,
बालाजी दीवाना तेरा,
बावला सा हो गया।

‘कप्तान शर्मा’ बालक याणा,
रहता इश्माईला हरियाणा,
तन्नै बुलावै सौदा सिराणा,
उतावला सा हो गया,
बालाजी दीवाना तेरा,
बावला सा हो गया।

बालाजी दीवाना तेरा,
बावला सा हो गया।



BALAJI KE BHAJAN----Balaji Diwana Tera Babla Sa Ho Gaya------(NARENDRA KAUSHIK)

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post