चिंतपूर्णी हर ले चिंता मेरियाँ

चिंतपूर्णी हर ले चिंता मेरियाँ

चिंतपूर्णी हर ले चिंता मेरियाँ

 
चिंतापूर्णी, हर लै चिंता मेरियां,
छड्ड के सारे, होर सहारे,
आसां लाईयां तेरीयां,
चिंतापूर्णी, हर लै चिंता,

लोकां दे ने बहुत सहारे,
मेरा सहारा तू ही तू,
लोकां दे ने बहुत गुज़ारे,
मेरा गुज़ारा तू ही तू,
अखियां उडीकण रस्ता तेरा,
लाईयां काहतों देरीयां,
चिंतापूर्णी, हर लै चिंता,

खोल के दुखड़े की तैनूं दस्सीए,
तू दिलां दी जानदी एं,
चंगा माड़ा मेरा मांएं,
तू सब कुच्छ पहचानदी एं,
नजर मेहर दी कर मेरे ते,
काहतों नजरां फेरियां,
चिंतापूर्णी, हर लै चिंता,

भरे तेरे भंडार दाति,
दर तेरे कोई थोड़ ना,
तकदे आं मां इक तेरा सहारा,
सानूं होर किसे दी लोड़ ना,
डुबदी बेड़ी मां पार लगा दे,
अरज़ां करा मैं तेरीयां,
चिंतापूर्णी, हर लै चिंता,


Chintapurni Har Le Chinta Meriya | चिंतपूर्णी हर ले चिंता मेरियाँ | Navratri 2023 Bhajan | S Bros

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post