तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का भजन
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का भजन
श्याम नाम की मोरछड़ी का झाड़ा जब वो देता है,
श्याम धणी खाटू वाला सारे दुखड़े हर लेता है,
मुर्दे में भी जान डाल दे, मोरछड़ी मतवाली,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम भक्त की श्याम धणी आकर लाज बचाई है,
तू बस छाज गिराए, भक्त के मोरछड़ी न हारी,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम बहादुर जी के भक्तों में, हाथ में जब आई थी,
मंदिर के पट बंद हो गए, भक्त ने देर लगाई थी,
खोल दिया ताला मंदिर का, मोरछड़ी सचधारी,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम भक्त आलू सिंह जी के हाथ में हमने देता है,
जिस-जिस के सिर पे पड़ी, बदला किस्मत का लेखा है,
पापु शर्मा मोरछड़ी पे जाऊं वारी-वारी,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम धणी खाटू वाला सारे दुखड़े हर लेता है,
मुर्दे में भी जान डाल दे, मोरछड़ी मतवाली,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम भक्त की श्याम धणी आकर लाज बचाई है,
तू बस छाज गिराए, भक्त के मोरछड़ी न हारी,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम बहादुर जी के भक्तों में, हाथ में जब आई थी,
मंदिर के पट बंद हो गए, भक्त ने देर लगाई थी,
खोल दिया ताला मंदिर का, मोरछड़ी सचधारी,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
श्याम भक्त आलू सिंह जी के हाथ में हमने देता है,
जिस-जिस के सिर पे पड़ी, बदला किस्मत का लेखा है,
पापु शर्मा मोरछड़ी पे जाऊं वारी-वारी,
तू झाड़ा खा ले मोरछड़ी का, किस्मत खुल जाए तेरी।।
Latest Khatu Shyam Bhajan || Tu Jhaada Khale Morchhadi Ka || Pappu Sharma || Hit Devotional Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SONG : TU JHADA KHALE MORCHADI KA
SINGER : PAPPU SHARMA
LYRICS : PAPPU SHARMA
COMPOSER : PAPPU SHARMA
PUBLISHER : PAPPU SHARMA KHATU WALE
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
