साई देव दया कर दीनो कर दीनो तुम महराज

साई देव दया कर दीनो कर दीनो तुम महराज

साईं देव दया कर दीनों, कर दीनों तुम महाराज,
बुधि हीन इस पतित को कर दीनों भव से पार,
साईं देव दया कर दीनों, हम आए तेरे द्वार।।

मन मंदिर में तोहे वसाऊँ, प्रेम प्रीत के पुष्प चढ़ाऊँ,
श्वास श्वास में तोहे ध्याऊँ।।

चलती चाकी देख के, दिया कभी न रोये,
दो बाटन के बीच में, साबुत बचा ना कोई।
चाकी चाकी सब कहे, कीली कहे न कोई,
जो कीली से लागे रहे, बांका बाग न बांका होये।।

मन मंदिर में तोहे वसाऊँ, प्रेम प्रीत के पुष्प चढ़ाऊँ,
बिना जपे मैं रह न पाऊँ, कर लेना अपना दास।
साईं देव दया कर दीनों, कर दीनों तुम महाराज।।


Sai Ram Sai Sham || Sunil Sufi || Jai Bala Music || Latest New Sai Bhajan 2019

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Tittle :- Sai Ram Sai Sham
Singer :- Sunil Sufi (98570-12178)
Lyrics & Compostion :- Rev.Dr. Krishankant Jha Jhansi Wale
Music :- Surtal Studio

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post