मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार
मैं तेरी हो गई रे, मेरे सांवरिया सरकार।
तू यार मेरा, दिलदार मेरा, तू ही तो मेरा प्यार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
तुझसे जुड़ा है सांवरिया, मेरा जन्म जन्म का नाता रे,
नज़र घुमाई हर जगह पर, कोई नहीं मुझे भाता रे,
एक नज़र करम की कर दे तू, करती हूँ इकरार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
अँखियाँ उडीक दिया, दिल वाजा मारदा,
आजा परदेसिया, ये वास्ता प्यार दा,
आ जा, तेनु अँखियाँ उडीक दिया...।।
नित खैर मंगा सोहनिया, मैं तेरी,
दुआ न कोई और मांग दी...।।
तू यार मेरा, दिलदार मेरा, तू ही तो मेरा प्यार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
रींगस से लेके निशान, मैं खाटू नगरी आऊँगी,
श्याम कुंड में नहा के बाबा,
तेरी जोत जगाऊँगी,
ये अर्जी मेरी सुन ले तू,
ओ जग के पालनहार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
अब प्रेम की सीमा पार हुई, ना जगती हूँ, ना सोती हूँ,
रो रो के आँसुओं से सांवरिया, मैं अपना मुखड़ा धोती हूँ,
जिस बात को तू ना राज हुआ,
किस बात की है तकरार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
तू यार मेरा, दिलदार मेरा, तू ही तो मेरा प्यार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
तुझसे जुड़ा है सांवरिया, मेरा जन्म जन्म का नाता रे,
नज़र घुमाई हर जगह पर, कोई नहीं मुझे भाता रे,
एक नज़र करम की कर दे तू, करती हूँ इकरार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
अँखियाँ उडीक दिया, दिल वाजा मारदा,
आजा परदेसिया, ये वास्ता प्यार दा,
आ जा, तेनु अँखियाँ उडीक दिया...।।
नित खैर मंगा सोहनिया, मैं तेरी,
दुआ न कोई और मांग दी...।।
तू यार मेरा, दिलदार मेरा, तू ही तो मेरा प्यार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
रींगस से लेके निशान, मैं खाटू नगरी आऊँगी,
श्याम कुंड में नहा के बाबा,
तेरी जोत जगाऊँगी,
ये अर्जी मेरी सुन ले तू,
ओ जग के पालनहार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
अब प्रेम की सीमा पार हुई, ना जगती हूँ, ना सोती हूँ,
रो रो के आँसुओं से सांवरिया, मैं अपना मुखड़ा धोती हूँ,
जिस बात को तू ना राज हुआ,
किस बात की है तकरार,
मैं तेरी हो गई रे...।।
Mein Teri Ho Gayi Re Mere Saawariya Sarkar | Vimal DiXit Pagal | Popular Krishna Bhajan | Devotional
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
