लाडली जू कृपा करो प्यार के ये हाथ अपने
लाडली जू कृपा करो..२
प्यार के ये हाथ अपने, राधे मेरे सर पे धरो
लाडली जू...
स्वामिनी तू मेरी राधे, सेवा दार हूं मैं तेरा
बस जाऊं बरसाने रज में,बस यही प्रण है मेरा
मेरी इच्छा को किशोरी_२ मेरे दामन में भरो
लाडली जू...
आया हूं तेरी शरण मैं, करदो न थोड़ी मेहर
तुम तो हो करुणा मई अब,करुणा की कर दो नजर
मुझ पे छाए काले बादल_२ मेरे संकट को हरो
लाडली जू...
तेरे चरणों का किशोरी, कुंदन तेरा दास है
मन मंदिर में राधे तेरा, मीठा सा एहसास है
हे दया की देवी थोड़ी_२ विवेक पर तुम दया करो
लाडली जू...
Ladli Ju Kripa Karo || Vivek Singhal || Rasila Infotainment #radherani #bhajan
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi