झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन

झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन

(मुखड़ा)
झुमन-नाचन के दिन आए,
हम सब हैं मंगल ये गाए,
नवरात्रों के दिन देखो ये,
वापस आए रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे,
घर में तेरी मैया, हम सब,
ज्योत जलाएं रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

(अंतरा)
कष्टों की घड़ी है आई,
थामो आके माँ ये कलाई,
माँ-बेटे का रिश्ता निभा दो,
यूँ ना मुझको तुम भुला दो,
दया की तुम हो मैया मूरत,
आके दिखा दो अपनी सूरत,
तेरा दर्शन पा के मेरा,
मन हर्षाए रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

बच्चे जैसे हैं माँ तेरे,
अपने आँचल में हमें ले ले,
माँ के जैसा नहीं है कोई,
किस्मत मेरी क्यों माँ सोई,
आके मैया मुझे संभालो,
यूँ ना दर से अपने टालो,
कइया मन में मेरा क्यों,
इतना घबराए रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

सुन ले मेरी विनती माँ,
छुपके बैठी तू कहाँ,
राखी के घर की कुलदेवी,
पलभर भी ना कर अब देरी,
चरणों में तेरे चारों धाम,
रखना मैया मेरा मान,
चरणों की रज पाकर मैया,
नाचूं, गाऊं रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

(पुनरावृति)
झुमन-नाचन के दिन आए,
हम सब हैं मंगल ये गाए,
नवरात्रों के दिन देखो ये,
वापस आए रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे,
घर में तेरी मैया, हम सब,
ज्योत जलाएं रे,
सिंह सवार हो, आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।
 

चैत्र नवरात्रि स्पेशल  झुमन नाचन के दिन आए माता रानी का भजन / Mata Rani Ka Bhajan
Next Post Previous Post