गुरुदेव बिना इस जीवन के अंधकार को कौन
गुरुदेव बिना इस जीवन के अंधकार को कौन
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा,
सतमार्ग कौन दिखाएगा,
बुरा-भला कौन समझाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
गुरुदेव अलौकिक शक्ति हैं,
गुरुदेव बिना नहीं भक्ति है,
जो कर्मों वाली कश्ती है,
उसे गुरु ही पार लगाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
जब कृपा गुरु की होती है,
तब जगती ज्ञान की ज्योति है,
जो पड़ा रेत में मोती है,
उसे सतगुरु ही चमकाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
है ज्ञान गुरु के चरणों में,
है ध्यान गुरु के चरणों में,
सब धाम गुरु के चरणों में,
जो टोहेगा वो पाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
जो कलम ‘गजेन्द्र’ की चलती है,
सब कृपा गुरु से ही मिलती है,
जब तक ना जान निकलती है,
सतगुरु की महिमा गाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा,
सतमार्ग कौन दिखाएगा,
बुरा-भला कौन समझाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
अंधकार को कौन मिटाएगा,
सतमार्ग कौन दिखाएगा,
बुरा-भला कौन समझाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
गुरुदेव अलौकिक शक्ति हैं,
गुरुदेव बिना नहीं भक्ति है,
जो कर्मों वाली कश्ती है,
उसे गुरु ही पार लगाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
जब कृपा गुरु की होती है,
तब जगती ज्ञान की ज्योति है,
जो पड़ा रेत में मोती है,
उसे सतगुरु ही चमकाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
है ज्ञान गुरु के चरणों में,
है ध्यान गुरु के चरणों में,
सब धाम गुरु के चरणों में,
जो टोहेगा वो पाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
जो कलम ‘गजेन्द्र’ की चलती है,
सब कृपा गुरु से ही मिलती है,
जब तक ना जान निकलती है,
सतगुरु की महिमा गाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा,
सतमार्ग कौन दिखाएगा,
बुरा-भला कौन समझाएगा,
गुरुदेव बिना इस जीवन के,
अंधकार को कौन मिटाएगा।।
गुरुदेव बिना - Gurudev Bina | Ravinder Bhatti | Hit Guru Bhajan 2024 | RB BHAJAN SONG
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
