श्रृंगार तेरा देखा तो तुझ में खो गया हूँ

श्रृंगार तेरा देखा तो तुझ में खो गया हूँ


श्रृंगार तेरा देखा तो,
तुझ में खो गया हूँ,
ओ हारे के सहारे,
मैं तेरा हो गया हूँ।

चंदा सी क्या छवि है,
नैनों में छा गई है,
मदमाती यह सुगंध,
सांसों को भा गई है,
अलबेली रोशनी में,
अलबेला हो गया हूँ,
ओ हारे के सहारे,
मैं तेरा हो गया हूँ।

तेरे धाम आ गया हूँ,
संसार पा गया हूँ,
रंग में ओ तेरे बाबा,
पूरा नहा गया हूँ,
मुझको नहीं पता है,
जागा कि सो गया हूँ,
ओ हारे के सहारे,
मैं तेरा हो गया हूँ।

लहरी ये प्रार्थना है,
चरणों में याचना है,
गिरने लगूं तो बाबा,
तुमको संभालना है,
मैं तेरा ही हूँ बाबा,
तेरा ही हो गया हूँ,
ओ हारे के सहारे,
मैं तेरा हो गया हूँ।

श्रृंगार तेरा देखा तो,
तुझ में खो गया हूँ,
ओ हारे के सहारे,
मैं तेरा हो गया हूँ।


New Khatu Shyam Bhajan 2025 - श्रृंगार तेरा देखा तो तुझमे ही खो गया हूं - Uma Lahri Ji - UHD-HD-4K

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भजन: श्रृंगार तेरा देखा तो तुझमे ही खो गया हूं
भजन गायिका: उमा लहरी
छायांकन: "श्री श्याम संस्कार"
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post