महिमा कही ना जाए बाबा श्याम की भजन
महिमा कही ना जाए बाबा श्याम की भजन
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की,
ओ बाबा श्याम की,
खाटू धाम की,
मेरे घनश्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
श्याम को है दरबार निराला,
खाली झोली भरने वाला,
जो चाहे सो लेकर जाए,
जो चाहे सो लेकर जाए,
जो भी गलियां आए,
खाटू धाम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
भक्तों का दुख देख ना पाए,
बाबो लीला चढ़कर आए,
पल माहिं संकट कट जाए,
पल माहिं संकट कट जाए,
जो भी टेर लगाए,
बाबा श्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
तेरी चिंता श्याम करेगा,
अटकी नैया पार करेगा,
श्याम तेरो भंडार भरेगा,
श्याम तेरो भंडार भरेगा,
क्यों ना टिकट कटाए,
खाटू धाम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
सांचे मन स्यूं श्याम सुमर ले,
श्याम धणी से हेत तू कर ले,
बिन्नू ऐसी करनी कर ले,
बिन्नू ऐसी करनी कर ले,
ज्योति में ज्योति समावे,
बाबा श्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की,
ओ बाबा श्याम की,
खाटू धाम की,
मेरे घनश्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की,
ओ बाबा श्याम की,
खाटू धाम की,
मेरे घनश्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
श्याम को है दरबार निराला,
खाली झोली भरने वाला,
जो चाहे सो लेकर जाए,
जो चाहे सो लेकर जाए,
जो भी गलियां आए,
खाटू धाम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
भक्तों का दुख देख ना पाए,
बाबो लीला चढ़कर आए,
पल माहिं संकट कट जाए,
पल माहिं संकट कट जाए,
जो भी टेर लगाए,
बाबा श्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
तेरी चिंता श्याम करेगा,
अटकी नैया पार करेगा,
श्याम तेरो भंडार भरेगा,
श्याम तेरो भंडार भरेगा,
क्यों ना टिकट कटाए,
खाटू धाम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
सांचे मन स्यूं श्याम सुमर ले,
श्याम धणी से हेत तू कर ले,
बिन्नू ऐसी करनी कर ले,
बिन्नू ऐसी करनी कर ले,
ज्योति में ज्योति समावे,
बाबा श्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की,
ओ बाबा श्याम की,
खाटू धाम की,
मेरे घनश्याम की,
महिमा कही ना जाए,
बाबा श्याम की,
याद घनेरी आए,
खाटू धाम की।।
जिस प्रेमी को भी खाटू धाम की याद सताती है वो इस भजन को जरूर सुने | महिमा | Satyajit Jain | Binnu Ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
