जय जय श्री कृष्णा मिट जाए मन की सब तृष्णा

जय जय श्री कृष्णा मिट जाए मन की सब तृष्णा


जय जय श्री राधे, जय जय श्री कृष्णा,
मिट जाए मन की सब तृष्णा।
यमुना के जल से अमृत छलके, मोहे डुबकी मार नहाना है,
संग में ले लो रे भैया, मोहे मथुरा दर्शन जाना है।
जय जय श्री राधे, जय जय श्री कृष्णा॥

मथुरा जाके श्याम को अपने मन की बात सुनाऊँगी,
हाल सुनाकर मैं उनको, जीवन सफल बनाऊँगी।
नैनों में भर लूँगी भाव को, तन का ये शर्माना है,
संग में ले लो रे भैया, मोहे मथुरा दर्शन जाना है।
जय जय श्री राधे, जय जय श्री कृष्णा॥

श्याम सुंदर से पूछूँगी — ‘मित्र सुदामा कैसा है?’
बदल गए हालात सभी, यहाँ आके पहले जैसा है।
और भी हैं दुनिया में सुदामा, उनको याद दिलाना है,
संग में ले लो रे भैया, मोहे मथुरा दर्शन जाना है।
जय जय श्री राधे, जय जय श्री कृष्णा॥

रास रचैया कृष्ण कन्हैया, राधा नाम का दीवाना,
अपने तो मन की मंज़िल है — या मथुरा या बरसाना।
‘राधे-राधे कृष्ण-कृष्ण’, साहिल अब यही गाना है,
संग में ले लो रे भैया, मोहे मथुरा दर्शन जाना है।
जय जय श्री राधे, जय जय श्री कृष्णा॥


ब्रिज रस भजन - जय श्री राधे जय श्री कृष्णा | Ayushi Raj | Jai Shree Radhe Jai Shree Krishna (HD)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post