आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है
आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है
श्याम तेरी मोहिनी मूरत,
खींचे मन तेरी ओर,
मेरा ये मन तेरा हो गया,
मेरा चले न इस पर ज़ोर।।
आज बाबा की कृपा से,
हमें दीदार हुआ है,
हमें दीदार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
तेरे नाम की प्यारे,
मस्ती में डूबे,
तेरा दर्श पाने को,
भक्ति में डूबे,
मेरे नैनों में तेरे,
दर्शन की आशा,
दर्शन दिखाना,
ना करना निराशा,
आता रहूं तेरी,
चौखट पे प्यारे,
देखूं सदा तेरे,
दर के नज़ारे,
बिन तेरे अधूरा ये,
मेरा संसार हुआ है,
मेरा संसार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
ज़माने से नाता,
अब तोड़ लें हम,
झूठी ये दुनिया से,
मुंह मोड़ लें हम,
चलो खाटू वाले के,
चरणों में सारे,
बनते हैं वो,
हारे के सहारे,
सारी दुनिया है,
दर्शन की प्यासी,
ज्योति बनी तेरे,
चरणों की दासी,
तेरे चरणों की धूलि से,
मेरा उद्धार हुआ है,
मेरा उद्धार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
आज बाबा की कृपा से,
हमें दीदार हुआ है,
हमें दीदार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
खींचे मन तेरी ओर,
मेरा ये मन तेरा हो गया,
मेरा चले न इस पर ज़ोर।।
आज बाबा की कृपा से,
हमें दीदार हुआ है,
हमें दीदार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
तेरे नाम की प्यारे,
मस्ती में डूबे,
तेरा दर्श पाने को,
भक्ति में डूबे,
मेरे नैनों में तेरे,
दर्शन की आशा,
दर्शन दिखाना,
ना करना निराशा,
आता रहूं तेरी,
चौखट पे प्यारे,
देखूं सदा तेरे,
दर के नज़ारे,
बिन तेरे अधूरा ये,
मेरा संसार हुआ है,
मेरा संसार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
ज़माने से नाता,
अब तोड़ लें हम,
झूठी ये दुनिया से,
मुंह मोड़ लें हम,
चलो खाटू वाले के,
चरणों में सारे,
बनते हैं वो,
हारे के सहारे,
सारी दुनिया है,
दर्शन की प्यासी,
ज्योति बनी तेरे,
चरणों की दासी,
तेरे चरणों की धूलि से,
मेरा उद्धार हुआ है,
मेरा उद्धार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
आज बाबा की कृपा से,
हमें दीदार हुआ है,
हमें दीदार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।
Khatuwale Ka Didar || Jyoti Pal || खाटू वाले का दीदार || Latest Shyam Baba Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
